Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

नए साल 2019 में आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, 43 को सीनियर पोस्ट, 9 को सिलेक्शन ग्रेड

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने नए साल 2019 से पहले आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी कैडर के इन अफसरों की डीपीसी पूरी करते हुए खाली होने वाले पदों के लिए 43 आईपीएस अफसरों को सीनियर पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं 9 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दे दिया गया है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी पूरी 

बताया जाता है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को आईपीएस अफसरों की डीपीसी बैठक पूरी हुई। इसके बाद 2005 बैच के 28 आईपीएस अफसर एसएसपी से सीधे डीआईजी पद पर प्रमोट हो गए। डीआईजी बनने वाले इन आईपीएस अधिकारियों में दीपक कुमार, राजेश पांडे, मंजिल सैनी, आरके भारद्वाज सुभाषचंद दुबे शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी में इन 7 नए आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद सहायक एसपी के रूप में तैनाती

वहीं दो अन्य आईपीएस अफसर राजेश कृष्णा और जे. रविंद्र गौड़ को जांच के चलते प्रमोशन नहीं दिया गया है। 2001 बैच के पांच आईपीएस को आईजी पद पर प्रमोशन मिला है। इनमें डीआईजी आशुतोष कुमार तथा प्रवीण कुमार शामिल हैं। इसी तरह सात आईजी स्तर के अधिकारियों को एडीजी बनाया गया है।

3 अफसरों को जून से मिलेगा प्रमोशन 

इनमें 7 आईपीएस में चार अफसर डीके ठाकुर, सुजीत पांडे, बीके सिंह, राजा श्रीवास्तव 1 जनवरी को एडीजी बना जाएंगे। जबकि बाकी तीन अधिकारी एलवी एंटनी देवकुमार तथा जीएन सिंह और असीम अरुण को एडीजी पद पर प्रमोशन जून महीने के बाद मिलेगा। तीन एडीजी स्तर के अफसरों को डीजी का प्रमोशन मिला है। इनमें आरके विश्वकर्मा, आनंद कुमार और कमल सक्सेना शामिल है। 2006 बैच के 9 आईपीएस को सिलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इनमें साधना गोस्वामी, शलभ माथुर पुष्पांजलि देवी के नाम शामिल हैं।