Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पहली पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः पूर्व पीएम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज शुक्रवार को पहली पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि बीती 16 अगस्त 2018 को बीमारी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेई का निधन हो गया था। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डाने भी उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अटल जी की बेटी नमिता कौल, पोती निहारिका आदि परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे स्व. वाजपेई  

बताते चलें कि स्व. वाजपेयी पहली बार 1996 में देश के प्रधानमंत्री बने। तब मात्र 13 दिन ही उनकी सरकार चली। इसके बाद 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने और तब 13 मंहीने उनकी सरकार चली थी, लेकिन 1999 में तीसरी बार स्व. अटल जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद 2004 में तबीयत खराब होने के चलते अटल जी ने राजनीति से दूर बना ली थी। पूर्व पीएम श्री वाजपेयी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ 2014 में दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः खास खबरः अटल बिहारी बाजपेई की शख्शियत से जुड़ीं कुछ अनसुनी-अनकहीं दास्तां