Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

कश्मीर मामले पर चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक, बंद कमरे में होगी चर्चा

समरनीति न्यूज, डेस्कः जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के दोस्त चीन की मांग पर कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक बंद कमरे में होगी। बताते चलें कि पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की थी जिसे सुरक्षा परिषद ने ठुकरा दिया था।

चीन की दखल के बाद बुलाई गई बैठक  

इसके बाद से पाकिस्तान अपने सहयोगी चीन का समर्थन हासिल करने में जुटा है। हालांकि भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप बता दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना उसका आंतरिक मामला है। भारत के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय पहले ही वाकिफ है, लेकिन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य चीन के मामले में दखल के बाद बैठक बुलाई गई है।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर का कलंक मिटा#370, हम कश्मीर के, कश्मीर हमारा..