Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

अगर आप वैष्णों देवी दर्शन को जा रहे हैं तो जरूर जाने..

mata veshno devi mandir
माता वैष्णोदेवी मंदिर।

समरनीति न्यूज, नेशनल डेस्कः अगर आप माता वैष्णोदेवी के दर्शन को जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है क्योंकि वहां कटड़ा से लेकर मां के भवन लगभग 13.5 किमी की यात्रा घोड़े से करने के दौरान परिवार की सुरक्षा को लेकर आपकी चिंता लाजमी है लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। श्री माता श्राइन बोर्ड ने यह फैसला किया है कि इस घोड़ा यात्रा करने वालों को अब निशुल्क हैल्मेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

वैष्णो देवी में घोड़े से देवी दर्शन को जाते श्रद्धालु। (प्रतीकात्मक फोटो)

ताकि अगर फिसलन या किसी अन्य कारण से घोड़ा सवार श्रद्धालु गिर जाता है तो उसे गंभीर चोट न लगे। बताते चलें कि अक्सर इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु बरसात के मौसम में फिसलन व अन्य कारणों से घोड़े से गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। इतना ही नहीं हैल्मेट की यह व्यवस्था कटड़ा से 75 किमी दूर भगवान शिव के धाम शिवखोड़ी में रहेगी। वहां भी आधार शिविर रनसू से 3 किमी का सफल हैल्मेट पहनकर ही होगा।