Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः 22 जून से मानसून की इंट्री, झमाझम बारिश की संभावना

rain photo
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में वैसे तो बारिश ने इस बार लोगों को काफी राहत देने का काम किया है, लेकिन अब मानसूनी बारिश की बात करें तो आने वाली 22 जून से आप इसके लिए तैयार रहिए। मौसम विभाग की माने तो हाल ही में हुई प्रीमानसून बारिश ने मानसून के जल्द आने के संकेत दे डाले हैं। अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 जून तक यूपी में मानसून पूरी तरह से छा जाएगा। झमाझम बरसात शुरू हो जाएगी। वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो आने वाले 48 घंटे में मानसून यहां दस्तक दे देगा। इसके बाद 24 जून तक मानसून पूरे यूपी में पहुंच चुका होगा।

24 जून तक पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

आज गुरुवार की बात करें तो यूपी में अलग-अलग जगहों पर बरसात होती रही। कहा जा रहा है कि यूपी में अबतक बारिश की बात करें तो 3.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं 30 से ज्यादा जिलों को बारिश भिगो चुकी है। गुरुवार को राजधानी में हल्की फुहार भी गिरी। बताते हैं कि शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा रहेगा। आज दूसरे शहरों की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, बलिया और हरदोई, बाराबंकी, बहराइच जैसे शहरों में बारिश हुई। इसी तरह शुक्रवार को भी कई शहरों में बारिश की संभावना है। इसके बाद 22 जून से 24 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून छा जाएगा। फिर झमाझम बरसात सभी जगहों पर होगी।

ये भी पढ़ेंः लखनऊः भूत वाला टिक-टाॅक बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गए चार दोस्त

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में पहली पत्नी ने सौतन को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं