Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में कोरोना से दो की मौत, 43 नए पाजिटिव मिले, कुल 873 हुए

one Another corona positive was found in Banda 32 in total

समरनीति न्यूज, कानपुरः महानगर कानपुर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 43 नए पाजिटिव मरीज मिलने से कुल संख्या 873 पहुंच गई है। वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई। ये दोनों मरीज हैलट के न्यूरो कोविड-19 के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे। इस बात की जानकारी हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रोफेसर रिचा गिरि ने दी। बताया जाता है कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मरने वालों में एक मरीज भन्नानापुरवा चमनगंज के रहने वाले 58 साल के बुजुर्ग हैं।

मरने वालों में एक बुजुर्ग कल्याणपुर क्षेत्र के

वहीं दूसरे मरने वाले संक्रमित मरीज कल्याणपुर के 62 साल के बुजुर्ग हैं। बताते हैं कि भन्नानापुरवा के बुजुर्ग को 17 जून को परिवार के लोगों द्वारा पहले उर्सला में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर हैलट में भर्ती कराया गया था। मरीज की मौत के बाद भन्नानापुरवा में रहने वाले उनके परिवार के 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी के सैंपुल लिए जा रहे हैं। वहीं कल्याणपुर के बुजुर्ग के परिवार के भी 8 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उनके भी सैंपुल लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Covid-19: कानपुर में फिर फूटा बम, 40 पाॅजिटिव मिले, महिला की मौत

ये भी पढ़ेंः कानपुर में महिला दरोगा के पिता को कोरोना, पूरा थाना होगा अब क्वारंटाइन