Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के मेडिकल कालेज में सिंचाई मंत्री ने किया पौधरोपण

समरनीति न्यूज, बांदाः जनपद के प्रभारी और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को नरैनी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री के 22 करोड़ पौध रोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए बगरद का पौधा लगाया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने भी पौधरोपण करते हुए सभी से पौध रोपण करने का आह्वान किया। राजकीय मेडिकल कालेज में पौध रोपण करने के बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 करोड़ पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है। इसको हर हाल में पूरा करना है।

मुख्यमंत्री के 22 करोड़ पौधे रोपण अभियान का किया शुभारंभ 

कुल 80 पौधे मेडिकल कालेज में रोपित किए गए। इनमें अशोक, रुद्राक्ष, पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन आदि के पौध शामिल हैं। डीएम  हीरालाल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पौधरोपण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पौधरोपण में कोई परेशानी आए तो अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद लेने में कोई संकोच न किया जाए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ संजय अग्रवाल आदि ने भी पौधरोपण किया।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः मेडिकल कालेज में परिवर्तन की पहल पर पौधरोपण को आगे बढ़े डाक्टर