Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

मायावती ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी समेत चार को बसपा से निकाला

Mayawati expels four leaders, including former minister Ramprasad Chaudhary, from BSP

समरनीति न्यूज, लखनऊः पूर्वांचल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुर्मी वोटों पर तगड़ी पकड़ रखने के कारण शेरे पूर्वांचल कहलाने वाले अपनी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी को पार्टी से निकाल दिया है। चौधरी के साथ तीन और पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। इस कार्रवाई से पार्टी में खलबली मच गई है। बताते चलें कि बसपा नेता रामप्रसाद चौधरी कप्तानगंज से पांच बार विधायक रहे हैं। इतना ही नहीं वह पूर्व मंत्री रहे हैं।

Mayawati remove four leaders including former minister Ramprasad Chaudhary from BSP

पार्टी जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि

बीएसपी के चारों पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाले जाने की पुष्टि करते हुए बस्ती के बसपा जिलाध्यक्ष संजय धुसिया का कहना है कि इन नेताओं को पहले भी पार्टी सुप्रीमो द्वारा चेतावनी दी गई थी, लेकिन इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। मामले में जिलाध्यक्ष धुसिया का कहना है कि रामप्रसाद चौधरी समेत अन्य नेता पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसलिए यह कदम उठाया गया है। उधर, मायावती ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस बात का काफी प्रचार हुआ कि बसपा ने मुसलमानों को ज्यादा टिकट दिए। कहा कि पार्टी के सभी 10 सांसद सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें ब्राह्मण, यादव, दलित और मुस्लिम वर्ग के लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः मायावती बिजली का नंगा तार, जो छुएगा-वो मरेगा, योगी सरकार के नए मंत्री का बड़ा बयान

ये भी पढ़ेंः मायावती को बड़ा झटकाः राजस्थान में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल