Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड राशिद गाजी मुठभेड़ में साथी समेत हुआ ढेर, चार जवान भी शहीद

राशिद गाजी

समरनीति न्यूज, डेस्कः बीती 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को आज सेना ने 11 घंटे की मुठभेड़ के बाद मार गिराया। इस दौरान 4 जवान भी शहीद हो गए हैं। बताया जाता है कि सेना के साथ मुठभेड़ में आतंकी राशिद गाजी उर्फ कामरान मारा गया। कहा जा रहा है कि इसी आतंकी ने पुलवामा अटैक की पूरी साजिश रची थी।

एक अन्य आतंकी हिलाल भी ढेर

बताते हैं कि इस मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी हिलाल अहमद भी मारा गया है। दोनों ही आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर थे। उधर, सेना का आतंकियों के सफाए के लिए अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत रविवार देर रात सेना को खबर मिली थी कि पुलवामा के पिंगलिना में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, 40 जवान शहीद और 42 गंभीर रूप से घायल

सुरक्षाबलों ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद रात 12 बजे के करीब आपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कांस्टेबिल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। वहीं एक अन्य एक जवान घायल भी हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।