Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण हादसाः जम्मू के तीर्थ यात्रियों की बस पेड़ से टकराई, 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल

हादसे के बाद मौके पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस तथा नीचे बैठे यात्री।

समरनीति न्यूज, बांदाः जम्मू से कुंभ मेला दर्शन को जा रहे तीर्थ यात्रियों की एक बस बांदा जिले में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे बस पर सवार दो महिला तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस का टायर फटने से हुआ हादसा  

पेड़ से टकराई बस को देखते लोग।

बताया जाता है कि जम्मू से तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी। इसी दौरान यह बस आज सोमवार सुबह लगभग 7 बजे बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। वहां बस का टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे

बस दुर्घटना में घायल लोग।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

पेड़ से टकराते हुए एक घर के सामने चबूतरे में जा घुसी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा हाइवे पर बहार ढाबे के पास हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हाइवे पर हादसाः बहन की शादी में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत व 3 घायल 

हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अतर्रा स्वास्थ केंद्र भिजवाया। वहां से उनको जिला रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वहीं छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस ने छात्रों को रौंदा, 7 की मौत, 2 घायल 

मृतक के नाम, उषा रानी (45) पत्नी नानक चंद निवासी नगरी कठुआ, जम्मू तथा सुषमा रानी (65) पत्नी विजय कुमार निवासी बख्शीनगर, पठानकोठ, बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों में कठुआ के चंदनगरी निवासी राहुल कुमार (30) पुत्र नानकचंद व सुनील कुमार (21) पुत्र धर्मपाल तथा पठानकोठ के बमियार निवासी निर्मला देवी (62) पत्नी मंगतराम व पुष्पा (65) बताए जा रहे हैं। दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।