Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर में भीषण आग से लाखों का नुकसान, काबू करने में लगे कई घंटे

Loss of lakhs due to massive fire in electricity shop in Bijnor

समरनीति न्यूज, बिजनौर : शहर के मोइन चौराहे पर आज बुधवार एक इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से तेज आग की लपटे उठने लगीं। दमकल की चार गाड़ियों ने दो घंटे तक मशक्कत करते हुए आग पर काबू किया। हालांकि, तबतक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोइन चौराहे एक एके इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान है।

लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

उसी में गोदाम भी बना है। बताते हैं कि बुधवार सुबह अचानक दुकान में आग लगी। जबतक लोग समझ पाते आग ने तेजी पकड़ ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं।

ये भी पढ़ें : यूपी में भाजपा नेता की नई पहल, लोगों को फ्री दिखा रहे ‘The Kashmir Files’

आग को काबू करने का प्रयास किया गया। पानी के लिए नगर पालिका के टैंकर को भी बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे बाद आग काबू में हुई। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मजी रही।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज तय हो जाएगी यूपी की नई सरकार की तस्वीर, शाह-नड्डा और योगी..