Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

कैराना में 100 ईवीएम खराब, देश के 20 राज्यों में 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी..

गाजियादाबद में एक पोलिंगबूथ पर वोट डालने के लिए लगी वोटरों की कतार।

समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण में देश के 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान जारी है। लगभग 14 करोड़ मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं। पहले चरण में यूपी की 8 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें यूपी की कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सीट शामिल है।  वहीं यूपी के कैराना लोकसभा सीट से खबर आ रही है कि वहां 100 से ज्यादा ईवीएम मशीनें खराब हो गई हैं जिनको बदला गया है।

गाजियादाबद में एक पोलिंगबूथ पर वोट डालने के लिए लगी महिला वोटरों की कतार।

पहले चरण में इन प्रमुख नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

पहले चरण में नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री एवं जनरल (सेवानिवृत) वीके सिंह, रालोद के अजित सिंह व उनके बेटे जयंत चौधरी, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, कांग्रेस की रेणुका चौधरी जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।

गौतमबुद्धनगर सीट के लिए एक पोलिंगबूथ पर वोटिंग के बाद ऊंगली पर लगी सियाही दिखाता मतदाता।

यूपी की आठ सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत रहा मतदान  

सुबह 9 बजे तक यूपी की सभी आठ सीटों पर मतदान 11 फीसद से ज्यादा बताया जा रहा है। इस दौरान पुरुष मतदाताओं में युवाओं और महिलाओं की संख्या भी काफी उत्साहजनक ढंग से देखने को मिल रही है।

  1. कैराना – 10 फीसद
  2. सहारनपुर – 8 फीसद
  3. मेरठ – 10 फीसद
  4. मुजफ्फरनगर – 10 फीसद
  5. बागपत – 10 फीसद
  6. बिजनौर – 10 फीसद
  7. गाजियाबाद – 12 फीसद
  8. गौतमबुद्धनगर – 10 फीसद

ये भी पढ़ेंः खास खबरः सुप्रीमकोर्ट का आयोग को निर्देश, अब 5 बूथ की ईवीएम की वीवीपैट का करे मिलान