Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर जेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को दी गई कानून की जानकारी

Legal literacy camp organized in Kanpur jail

समरनीति न्यूज, कानपुरः विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिव चिंताराम ने बंदीजनों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया। साथ ही संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र पांडेय ने संविधान की प्रस्तावना व संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के संबंध में बंदियों को विस्तार से जानकारी दी।

दोबार गलती न करने की सलाह

साथ ही कानून संबंधित जरूरी जानकारी भी दी गई। वहीं जेल विजिटर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप द्विवेदी ने बंदियों को अपनी गलती सुधारने व भविष्य में दोबारा गलती न करने की सलाह दी। साथ ही संविधान में मूल कर्तव्यों को धारण करने की सलाह भी दी। कहा कि जीवन में इंसान से गलतियां हो जाती हैं, लेकिन हम सभी को इनसे सीख लेते हुए दोबारा न करने की शपथ लेनी चाहिए। इस मौके पर चिंताराम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेल विजिटर उरुसा हबीब, डिप्टी जेलर प्रणय सिंह, दीपक सिंह तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंजूरीः अब महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई विशेष कोर्ट में..

ये भी पढ़ेंः बांदा में मुख्यमंत्री के जाते ही कार्रवाईः 4 कोतवाल, 1 एसओ, 3 चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, 54 ओवरलोड पर..