Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

वरिष्ठ सपा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की हालत गंभीर, अस्पताल ने जारी की बुलेटिन

समरनीति न्यूज, लखनऊः  नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हार्टअटैक के बाद मेदांत अस्तपाल में उनका इलाज चल रहा है। वहां डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

हास्पिटल ने जारी की बुलेटिन  

श्री गोविंद की हालत को लेकर डाक्टरों का कहना है कि हार्ट कमांड सेंटर में राम गोविंद चौधरी की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनको मेजर हार्टअटैक पड़ा है। बताते हैं कि डॉ नरेश त्रेहन और डॉ रजनीश कपूर की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को हार्टअटैक, झांसी में भर्ती

बताते चलें कि रविवार को राम गोविंद चौधरी को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान हार्टअटैक पड़ा था। उनको इलाज के लिए रामराजा अस्पताल ले जाया गया था। वहां से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। तभी से उनका इलाज वहां चल रहा है।