Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर के पाॅश इलाके डीएम कालोनी में लाखों की नगदी-जेवर चोरी

Lakhs of cash stolen in DM Colony, loop area of ​​Banda city

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में पुलिस गश्त की पोल खोलते हुए चोरों ने बीती रात सबसे पाॅश इलाके डीएम कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां रखे लाखों के जेवर-नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। बताया जाता है कि डीएम कालोनी गली नंबर दो में रहने वाले अजीत बाबू गत दिवस अपने गांव गए हुए थे।

बाहर गए थे गृहस्वामी

इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां रखे 250 ग्राम सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार की नगदी बात कर दी। गृहस्वामी का कहना है कि 12 फरवरी से वह अपने घर में नहीं थे। सोमवार को जब वह घर लौटे तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है। गृहस्वामी ने पुलिस चौकी सिविल लाइन में सूचना देने के साथ ही कुछ लोगों पर शक भी जताया है। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक अधिवक्ता से छिनौती की घटना हुई थी। अबतक मामले का कोतवाली पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में दूसरी घटना ने क्षेत्र में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : ..जब बांदा जिलाधिकारी को महिला प्रधान ने बताई तालाब पर कब्जे की बात