Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा के लिए रेल की खास खबर, अब 4 दिन चलेगी अंबेडकर नगर एक्सप्रेस

Old man's dead body found on platform number-1 of Banda railway station
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड के बांदा जिले से होकर प्रयागराज और खजुराहों से लेकर उज्जैन तक जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को अब चार दिन कर दिया है। यानी ट्रेन के दो फेरे और बढ़ा दिए गए हैं। अब सप्ताह में ट्रेन चार संचालन चार दिन होगा। यात्री अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग इन चार दिन ट्रेन से सफर कर सकते हैं। बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच लाकडाउन में बंद हुए ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन के चार दिन चलने से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। इतना ही नहीं तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।

बांदा से फिलहाल चल रहीं 8 ट्रेनें

फिलहाल, बांदा से कुल 8 ट्रेनें संचालित हो रही हैं। 04116 प्रयागराज से अंबेडकर नगर एक्स. अभी सप्ताह में रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलती थी। अब दूसरी ओर से 04115 अंबेडकर से प्रयागराज के लिए यही ट्रेन रविवार व मंगलवार और गुरुवार भी चलेगी। बताते हैं कि इस ट्रेन से रोजाना करीब डेढ़ सौ से दो सौ यात्री बांदा रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। अब इसके चक्कर बढ़ने से तीर्थ यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इस मामले में बांदा के स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ऐसे में निश्चित है कि यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें : UP : 7 जिलों में नए डीएम समेत दो दर्जन IAS के तबादले, पढ़िए पूरी सूची..