Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : बारिश में डूबा-डूबा शहर, सड़कों पर व्यापारी-ट्रैक्टर पर महापौर

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

समरनीति न्यूज, कानपुर : दो दिन से जारी बारिश ने कानपुर शहर में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। घरों से लेकर दुकानों तक में पानी भर गया है। दुकानों में हुए भारी नुकसान से व्यापारी वर्ग आक्रोशित है।

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

व्यापारी सड़क पर जाम लगाकर नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं, तो दूसरी ओर महापौर प्रमिला पांडे इसी सबके बीच ट्रैक्टर पर बैठकर जलभराव के हालात का जायजा लेने निकली।

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

उन्होंने लोगों से बात भी की है। साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शहर के कल्यानपुर इलाके में बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त दिखाई दिया।

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

बरसात का पानी दुकानों के भीतर घुस गया। इससे लाखों का माल बर्बाद होने की बात कही जा रही है। वहीं व्यापारियों ने जाम लगाकर नगर निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

व्यापारियों ने पनकी रोड को जाम कर दिया। इससे कुछ देर के लिए आम लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत हुई।

kanpur-city-drowned-in-rain-businessman-on-streets-mayor-on-tractor

सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, स्थिति ठीक हो रही है। वहीं जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर ब्रेकिंगः रेल बाजार में डबल मर्डर, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या

ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में घुसी कैैंटर, 4 की मौत-8 घायल