Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के IPS राजाबाबू सिंह बने BSF के आईजी

IPS Rajababu Singh of Banda becomes IG of BSF

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के रहने वाले मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बन गए हैं। अबतक वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल, के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनको प्रतिनियुक्ति पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ भेजा गया है। बांदा के पचनेही गांव के रहने वाले राजाबाबू सिंह की प्रारंभिक शिक्षा पचनेही गांव से हुई।

बांदा के लोगों ने बधाई दी

इंटीग्रेटेड रूलर टैलेंट हंट की परीक्षा पास करके 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी झांसी से पूरी की। इसके बाद बीए और एमए की पढ़ाई दर्शनशास्त्र विषय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की। तीसरे प्रयास में उन्होंने आईपीएस की परीक्षा पास की। उनकी नियुक्ति पर पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, जयराम सिंह, ललक सिंह पचनेही, अखिलेश सिंह उप निरीक्षक, यस शिवहरे, जितेंद्र सिंह, डा. अंबरीष दुबे आदि ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

ये भी पढ़ें : हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण