Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के विकास में अपनी सहभागिता बढ़ाएं सामाजिक संस्थाएं-मंत्री असीम अरुण

Increase participation in development of Kanpur, social institutions-Minister Aseem Arun

समरनीति न्यूज, कानपुर : सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित कर कानपुर के विकास में अपनी सहभागिता और बढ़ानी चाहिए। मुस्कुराए उत्तर प्रदेश का यह एक सराहनीय प्रयास है जब संस्थाएं अपने सीमित संसाधनों से अलग-अलग दिशा में कार्य करते हुए आगे बढ़ रही हैं। ये बातें यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरुण ने कहीं। उन्होंने कहा कि संस्थाओं ने एक कॉमन प्लेटफॉर्म दिया है। साथ ही अच्छे काम में एकजुटता के साथ बड़े सपने को साकार करने की पहल की है। यह एक उत्कृष्ट एवं रचनात्मक शुरुआत है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे मंत्री

दरअसल, मंत्री कानपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं आयोजित मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के अधिष्ठापन समारोह एवं संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Increase participation in development of Kanpur, social institutions-Minister Aseem Arun

इस मौके पर “वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका एवं आपसी सहभागिता” का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर एमएलसी अरुण पाठक, डा सुधांशु राय तथा वंदना निगम, पंकज श्रीवास्तव, डॉ कामायनी शर्मा, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे। डा बीएन आचार्य, शिवांगी द्विवेदी, अनूप द्विवेदी, मनोज शुक्ला, हेमन संत, आदित्य पोद्दार, आशीष बाजपेई, डॉ मंजू जैन, सुरभि द्विवेदी, शिखा अग्रवाल, अनुराधा सिंह, विनीता कुशवाहा, नेहा कटियार, भावना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : कानपुर में बड़ी घटना, पुलिस पर फायरिंग में दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, विवाद सुलटाने गया था फोर्स