Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में आयकर छापे, ज्वेलर्स और एमराल्ड के प्रमोटर के ठिकानों पर कार्रवाई

Income tax raids in Kanpur, raids on jewelers and promoters of Emerald stir

समरनीति न्यूज, कानपुर : गुरुवार सुबह बिरहाना रोड पर स्थित राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और एमराल्ड के प्रमोटर राकेश झुनझुनवाला के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे को देशभर में चल रही आईटी की छापेमारी का ही हिस्सा माना जा रहा है। बताते हैं कि कानपुर के अलावा दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कोलकाता के ठिकानों पर छापे पड़े हैं।

राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और एमराल्ड प्रमोटर संजीव झुनझुलवाला के ठिकानों पर रेड

जानकारी के अनुसार आज सुबह आयकर विभाग ने राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के चार प्रतिष्ठानों और एमराल्ड के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के ठिकानों पर रेड मारी है। इसके साथ ही बांग्ला भवन पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई है। सुबह 5 बजे हुई इस छापेमारी से खलबली मच गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-हम राष्ट्र के लिए लड़ रहे, वो कुर्सी के लिए

आयकर टीमों ने अलग-अलग शहरों के ठिकानों पर छापे मारकर एक्शन लिया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में 50 से अधिक अधिकारी छापेमारी की इस टीम में शामिल हैं। टीम ने छापेमारी के दौरान जरूरी दस्तावेजों, लैपटॉप्स और कम्प्यूटर्स की जांच की है। साथ ही स्टॉक, सेल्स रजिस्टर भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राज्यपाल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने भी किया योग