Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

पेट्रोल 80 तो डीजल 70 पार, गृहणियां- चालक सभी परेशान

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें इस वक्त हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम लोगों की जेबें ढीली कर रहे हैं। हर वर्ग पेट्रोल-डीजल की इन बढ़ती कीमतों से परेशान हैं क्योंकि रोजमर्रा की चीजों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। गृहणियां और वाहन चालक से लेकर हर कोई परेशान है।

कुछ जिलों में पेट्रोल 80 के पार और डीजल हुआ 70 के पार 

सभी को कहीं न कहीं इसके चलते महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सभी उपभोक्ता इन बढ़ती कीमतों से खासे परेशान हैं। हांलाकि 27 अगस्त से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ेंः मुकेश मेश्राम समेत यूपी में 9 बड़े आईएएस अफसरों के तबादले…

बताते चलें कि राजधानी में पेट्रोल के दाम 78.41 रुपए और डीजल 69.61 रुपए प्रति लीटर है लेकिन आसपास के कुछ जिलों में पेट्रोल 80 रुपए और डीजल 70 रुपए के पार चला गया है।

ये भी पढ़ेंः ..जरा सी लापरवाही और हर साल गंगा की गोद में समा रहीं कई जिन्दगियां

प्रदेश में राजधानी के आसपास के जिलों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि चंदौली में 78.36 रुपए, उन्नाव में 78.36 रुपए, कानपुर में 78.23 रुपए, इलाहाबाद में 78.44 रुपए है।

ये भी पढ़ेंः राजधानी से बुंदेलखंड तक खूब खिल-खिलाकर बंधवाई खाकी ने भी राखी..

वहीं गोरखपुर में 78.38 रुपए, गोंडा में 78.35 रुपए, झांसी में 78.34 रुपए, प्रतापगढ़ में 78.96 रुपए, मुरादाबाद में 78.73 रुपए व पीलीभीत में 78.64 रुपए पर बिजनौर में 78.39 रुपए, फिरोजाबाद 78.18 रुपए, मऊ में 78.76 रुपए चल रही है।

ये भी पढ़ेंः माया के एक तीर से 2019 लोकसभा में सधेंगे कई निशाने

मुजफ्फरनगर में 78.53 रुपए, वाराणसी में 78.57 रुपए, महराजगंज 78.67 रुपए, सुलतानपुर 83.41 रुपए, मेरठ में 78.23 रुपए, लखीमपुर खीरी में 78.77 रुपए, बरेली में 78.47 रुपए, शाहजहांपुर में 78.31 रुपए, मथुरा 78.06 रुपए, अलीगढ़ में 78.42 रुपए, आगरा में 78.2 रुपए पहुंच गई है।