Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

एलटी ग्रेड की परीक्षा में प्रदेशभर में साल्वर गैंग सदस्यों समेत 51 गिरफ्तार, एसटीएफ को कामयाबी

एसटीएफ की हिरास्त में साल्वर गैंग के सदस्य।

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्कः यूपी एसटीएफ की इलाहाबाद यूनिट ने एक बड़े साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। सूबे में रविवार को एलटी ग्रेड की सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 51 लोगों को दबोचा है। पकड़े गए लोगों में साल्वर गैंग का सरगना ओम सहाय के साथ ही साल्वर व कुछ अभ्यर्थी शामिल हैं।

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा साल्वर का बड़ा गैंग, 51 गिरफ्तार, मोबाइल, एडमिट कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम जैसी चीजें बरामद 

एक आफिसर ने बताया है कि यह गैंग कई अन्य परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूलने का काम कर रहा था। इन पर एसटीएफ की काफी पहले से नजर थी बस मौके की तलाश थी। आज एलटी ग्रेड की परीक्षा के दौरान अलग-अलग केंद्रों से सभी को धर दबोचा गया। साल्वर गैंग के सदस्यों के पास से 13 मोबाइल, एडमिट कार्ड, 12 पैन कार्ड, छह एटीएम कार्ड, 2 आधार और 15 हजार नगद बरामद किए गए हैं। थाना कर्नलगंज में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने प्रमुख लोगों के नाम-पते भी सार्वजनिक किए हैं।

एसटीएफ के हत्थे चढ़ने वाले साल्वर गैंग के सदस्य व परीक्षार्थी 

ये हैं गैंग के सरगनाः 

  1. ओम सहाय पुत्र अवध बिहारी निवासी, छतहरा तरहार थाना लालापुर इलाहाबाद
  2. जितेन्द्र कुमार पुत्र संतोष. कुमार निवासी, काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशांबी
  3. विनित कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी, काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशांबी

ये हैं साल्वरः  

  1. पिन्टू कुमार पुत्र विनेशवर साहू निवासी, उपहारा थाना उपहारा औरंगाबाद बिहार
  2. सौरभ पुत्र अखिलेश शर्मा निवासी, राजा बजार बेली रोड पटना बिहार
  3. चिन्टू कुमार पुत्र लल्लन साह निवासी, कुअदह थाना बिहिया भोजपुर बिहार 
  4. संजू कुमारी पत्नी कन्हाई पंडित निवासी, गोहरा थाना कुरथा अरवल बिहार
  5. कन्हाई पंडित पुत्र कामेश्वर निवासी, लोधीपुर थाना महेन्दिया अरवल बिहार 
  6. भोला कुमार पुत्र राम अशीष निवासी, अलावलपुर थाना गौरी चक पटना बिहार

ये सभी हैं अभ्यर्थीगणः  

  1. अशोक यादव पुत्र बलवन्त सिंह निवासी, अमिलिया थाना घुरपुर इलाहाबाद 
  2. अशोक कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी, उमरी थाना कोतवाली फतेहपुर 
  3. सुरेश भारतीय पुत्र राजरुप भारतीय निवासी, आई 859 विश्व बैंक बर्रा कानपुर 

इन केंद्रों पर ऐसे होनी थी पूरी परीक्षा 

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को सहायक अध्यापक-एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया था। 10768 पदों पर भर्ती के लिए 763317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रदेश के 39 जिलों में 1670 केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 159 केंद्र लखनऊ में थे। यहां 74396 अभ्यर्थी परीक्षा दी।