Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सोच-समझकर करें टूर प्लेनिंगः कोहरे के कारण यूपी में 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक 20 ट्रेनें निरस्त

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः अगर सर्दियों का मजा लेने के लिए कहीं टूर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा सोच-समझकर प्लेनिंग करें। क्योंकि कोहरे का कहर यात्रा के दौरान आपकी दिक्कतें बढ़ा सकता है। जी हां, रेलवे ने भी इस बात को स्वीकार किया है। रेलवे  कोहरे की समस्या को देखते हुए 13 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी 2019 तक एक-दो नहीं बल्कि पूरी 20 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निरंस्त कर दिया है। निरस्त की गईं ट्रेनों में झांसी से चलने वालीं आधा दर्जन ट्रेनें अगले 3 माह तक बंद रहेंगी।

यात्रियों को होगी दिक्कतें 

इतना ही नहीं गोरखपुर से होकर जाने वाली 8 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं कुल 14 ट्रेनें ऐसी हैं जिनके फेरे कम कर दिए गए हैं। ऐसे में निश्चित है कि सर्दी के मौसम में ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

झांसी से होकर ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

झांसी से चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 51811 और 51812 व लखनऊ से झांसी को चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 51813 और 51814 तथा खजुराहो से झांसी के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 51817 और 151818 ललितपुर से झांसी के बीच 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में कर्तव्य निभाते वक्त दो रेलवे ट्रैकमैनों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, गुस्साए साथियों ने रूट बाधित कर रोकीं दो दर्जन ट्रेनें

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनों का संचालन 15 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द 

14 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक पनियहवा रूट पर 13 यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है। उधर, गोरखपुर से जाने वालीं 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्स., गाड़ी संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्स., 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्स., 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्स., 14018 बस्ती-इलाहाबाद एक्स., 14017 इलाहाबाद-बस्ती एक्स., 14673 जयनगर-अमृतसर एक्स. और 14674 अमृतसर-जयनगर एक्स. ट्रेनें शामिल हैं।