Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

शताब्दी एक्स. के आगे आईं गायें, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

गोविंदपुरी स्टेशन के पास गाय के सामने आने पर खड़ी हुई ट्रेन।

समरनीति न्यूज, कानपुरः गोविंदपुरी स्टेशन के पास गुरूवार शाम को कुछ गायों ने देश की सबसे तेज दौड़ने वाले शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया। दरअसल, आज शाम कानपुर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी स्पीड में दिल्ली की ओर जा रही थी। कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास अचानक खंबा नंबर 1022 का 19A. के पास दो गायों का एक झुंड ट्रेक सामने पटरी पर गया। चालक ने गायों को हटाने के लिए काफी हार्न बजाया, लेकिन गाय नहीं हटीं। इस कारण चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी। बाद में गायों को हटाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर घूमते छुट्टा जानवर।

ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया। अन्यथा दोनों गाय अगर इंजन से टकरा जाती तो कुछ भी नुकसान हो सकता था। यह घटना शाम 5:15 मिनट के आसपास की है। बताते चलें कि गोविंदपुरी स्टेशन के पास जहां पर ट्रेन को रोका गया। वहां अक्सर गायों का झुंड लगा रहता है। लोगों का कहना है कि गोविंदपुरी से लेकर रफा का पुल तक छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं। ऐसे में कोई हादसा भी हो सकता है।