Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर और बिगड़ सकते हैं हालात

समरनीति न्‍यूज, कानपुर। शहर में लगातार हो रही बारिश और नरौरा से छोड़ जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खबर मिली है कि गंगा चेतावनी बिंदु 113 मीटर को पार कर गई हैं। खबर लिखे जाने तक गंगा का जलस्तर 113.05 मीटर तक पहुंच चुका था। वहीं कटरी के कई इलाकों में गंगा का पानी घुसना शुरू हो गया है।

लोगों को भेजा गया सुरक्षित स्‍थानों पर
किसी भी तरह के संकट को भांपते हुए लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ  से पूरे मसले को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। कटरी के कई इलाकों में कुछ परिवार रात भर घरों में कैद रहे। उनके आने जाने के लिए प्रशासन की ओर से फिलहाल नांव का भी इंतजाम नहीं किया जा सका है।

प्रशासनिक अमले में शुरू किया काम
शुक्रवार को प्रशासनिक अमले ने कुछ लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित इलाकों और राहत कैम्प तक पहुंचाने का काम शुरू किया है। वहीं शुक्रवार को गंगा बैराज से लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।