Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः बरसात में जलभराव के बाद अब बिजली रही रुला

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही शुरू हुए फॉल्ट्स, ब्रेकडाउन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लाखों लोगों को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ रहा है। बारा सिरोही, नानकारी और रतनपुर में एलटी व एचटी पोल टूट गए। इंसुलेटर डैमेज हो गए। इसकी वजह से लोगों को लगातार घंटों बिजली संकट से जूझना पड़ा।

सुबह गई बिजली आई शाम को  

शुक्रवार को तो हालत ये थी कि सुबह पेड़ के साथ इलेक्ट्रिसिटी पोल भी टूट चुका था। इसकी वजह से सुबह 8 बजे करीब 11 केवी शताब्दी नगर व पुराना रतनपुर फीडर ठप हो गया। ऐसे में भारी बिजली संकट खड़ा हो गया।

यहां तो सुबह तक नहीं आई लाइट  

इसी तरह शुक्रवार की देर रात से सुबह तक लगातार बारादेवी, किदवई नगर व जूही के लगभग  32 हजार से घरों की बिजली गुल रही। वहीं दूसरी ओर कोयला नगर सबस्टेशन से जुड़ा फीडर नम्बर सुबह से लेकर दोपहर तक ठप रहा। उधर हाईटेंशन पोल टूटने से कल्याणपुर के नानकारी, बारासिरोही फीडर ठप रहने से हजारों लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।