Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

विश्व पर्यावरण दिवसः ‘परिवर्तन’ संग पौधरोपण को आगे हुई ‘पहल’

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करते परिवर्तन संस्था के अनूप दिवेदी व अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, कानपुरः  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानपुर परिवर्तन फोरम व लाल इमली कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों की संस्था पहल पौधरोपण किया गया। दोनों संस्थाओं ने मकराबर्टगंज स्थित बड़ी पार्क में 60 बड़े वृक्षों के पौधे लगाए। साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर “रेडियो मिर्ची” द्वारा कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। परिवर्तन के अनूप कुमार दिवेदी  ने बताया है कि क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस पार्क की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।

पौधरोपण से पहले इकट्ठा परिवर्तन और पहल के सदस्य।

पहल संस्था के  श्री बंटी सेंगर के आग्रह पर परिवर्तन संस्था ने पूरे पार्क को उनकी संस्था के साथ मिलकर समय-समय पर पौधरोपण का आश्वासन दिया है। साथ ही दीवारों पर चित्रकारी कर स्वच्छता का संदेश देने का संकल्प भी लिया है। प्रमुख रूप से परिवर्तन के कैप्टन एस. सी. त्रिपाठी, संदीप जैन, राजेश ग्रोवर, प्रदीप खत्री, आर के तिवारी, अमित नागरथ, दिनेश वार्ष्णेय, प्रमोद गुप्ता, शशि प्रकाश व पहल के घनश्याम भारती, अखिलेश कुमार, पप्पू हसन, नरेंद्र पासवान, रमेश कुमार, ऋषि कमल, सूर्या बहादुर, अर्जुन कुमार, राम जी वर्मा, ज़फर भाई, विनोद कुमार के साथ रेडियो मिर्ची के आर.जे. व आकर्षण जयसवाल मौजूद रहे।