Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीबीएसई 10वीं में अपर्णा ने जिले में बनाया स्थान

मेधावी अपर्णा को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते उनके माता-पिता व परिजन।

कन्नौजः  कहते है अगर आत्मविश्वास खुदमे मजबूत हो तो हर काम बिना सहारे सम्भव हो जाता है। ऐसे ही मजबूत आत्मविस्वास की एक मिशाल इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट रोड पर रहने वाली अपर्णा दुबे ने पेश की है ।  दरअसल, अपर्णा ने बिना ट्यूशन जिले में जिले में तीसरा स्थान बनाया है।

उनको जिले में प्रथम स्थान न मिल पाने पर मलाल भी है। अपर्णा के माता पिता का ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। उनको अपनी बेटी पर गर्व है। अपर्णा दुबे की माता शकुन दुबे और पिता  सुधीर दुबे का कहना है कि अपर्णा को पढ़ाई से बड़ा लगाव रहा। कई बार उन्होंने अपर्णा से बाहर कोचिंग करने के लिए कहा लेकिन अपर्णा ने बाहर कोचिंग करने से मना कर दिया।