Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सीबीएसई

किसी भी वक्त, आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट..

किसी भी वक्त, आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, डेस्कः सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए फिर से स्टूडेंट्स को सरपराइज करने की तैयारी में है। हांलाकि सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि फिलहाल रिजल्ट को लेकर कोई तारीख नहीं तय की गई है लेकिन फिर भी 5 मई को रिजल्ट आने की ज्यादा संभावना है। हांलाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्टूडेंट्स को सरपराइज देने के मूड में बोर्ड  बताया जा रहा है कि 12वीं की तरह की 10वीं का रिजल्ट भी अचानक जारी किया जाएगा। हालांकि, किसी अधिकारी ने अबतक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि सीबीएसई किसी भी वक्त रिजल्ट जारी कर सकता है। हांलाकि, यह बात कही जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सरकारी वेबसाइट पर जारी होगा। बता दें कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म हुई थीं। ये भी पढ़ेंः बोर्ड रिजल्टः हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघु...
सीबीएसई 10वीं में अपर्णा ने जिले में बनाया स्थान

सीबीएसई 10वीं में अपर्णा ने जिले में बनाया स्थान

उत्तर प्रदेश
कन्नौजः  कहते है अगर आत्मविश्वास खुदमे मजबूत हो तो हर काम बिना सहारे सम्भव हो जाता है। ऐसे ही मजबूत आत्मविस्वास की एक मिशाल इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट रोड पर रहने वाली अपर्णा दुबे ने पेश की है ।  दरअसल, अपर्णा ने बिना ट्यूशन जिले में जिले में तीसरा स्थान बनाया है। उनको जिले में प्रथम स्थान न मिल पाने पर मलाल भी है। अपर्णा के माता पिता का ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। उनको अपनी बेटी पर गर्व है। अपर्णा दुबे की माता शकुन दुबे और पिता  सुधीर दुबे का कहना है कि अपर्णा को पढ़ाई से बड़ा लगाव रहा। कई बार उन्होंने अपर्णा से बाहर कोचिंग करने के लिए कहा लेकिन अपर्णा ने बाहर कोचिंग करने से मना कर दिया।  ...
सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

Feature, उत्तर प्रदेश, भारत
टापरों में तीन छात्राएं यूपी और केरल की तथा एक गुड़गांव का छात्र      समरनीति टीमः   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार चार बच्चों ने एक साथ टाप किया है। इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। इन चारों ने  500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टाप किया है। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिजल्ट 86.70 प्रतिशत रहा है। इसमें 88.67 प्रतिशत छात्राएं और 85.32 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। टापर बनने वाले बच्चों में यूपी के शामली में रहने वाली स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदगी गर्ग (499 अंक) व यूपी के ही बिजनौर जिले के आरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिमझिम अग्रवाल शामिल हैं। बाकी दो टापरों में केरल के कोचीन की छात्रा श्रीलक्ष्मी जी, भवन्स वरुणा विद्यालय तथा गुरुग्राम के डीपीएस का छात्र प्रखर मित्तल शामिल है।...