Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर के राठ थाने में सिपाही की पिटाई मामले में आरोपी दोनों सिपाहियों के तबादले 

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः थाने में सिपाही की पिटाई मामले में आरोपी दोनों सिपाहियों के तबादले कर दिए गए हैं। मामले में सीओ ने दोनों सिपाहियों को साथी सिपाही की पिटाई के आरोप में दोषी ठहराया था। दोषी होने के बावजूद सिर्फ तबादले की कार्रवाई को लेकर भी महकमे के लोग नाखुश बताए जा रहे हैं।

police station rath, hameerpur
कोतवाली राठ (हमीरपुर)

बताते चलें कि राठ कोतवाली में यूपी 100 के सिपाही ने थाने में तैनात दो अन्य साथी सिपाहियों पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया था। उसने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीओ को मामले की जांच सौंपी गई थी। बताया जाता है कि जांच में सीओ ने दोनों सिपाहियों को पीड़ित सिपाही से मारपीट का दोषी पाया था। साथ ही उच्चाधिकारी से मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसके बाद एसपी हमीरपुर ने दोनों सिपाहियों का अलग-अलग थानों में तबादला कर दिया गया है। एक सिपाही शिवप्रताप चौहान को चिकासी और दूसरे सिपाही अभिषेक को जलालपुर थाना स्थानांतरित किया गया है।