Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुरः खुले में रखा मिला हजारों टन गेहूं, एसडीएम ने लगाई जमकर फटकार

खागा गेहूं खरीद केंद्र पर मंडी समिति कर्मचारियों को निर्देश देते एसडीएम प्रहलाद सिंह।

खागा गेहूं खरीद केंद्र के निरीक्षण में मिली लापरवाही, सुधार की चेतावनी 

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने आज मंडी समिति खागा के गेहूं खरीद केंद्रों की जांच की। खुले में रखे गेहूं को उचित स्थान पर रखवाते हुए उन्होंने मंडी समिति के अधिकारियों को अनाज को किसी भी कीमत को बर्बाद न होने दिया जाए। एसडीएम सिंह ने मंडली समिति के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगर उनको किसानों से कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई करेंगे। वहां गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा था जिसे बाद में नीलामी चबूतरों पर रखवाया गया।

एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को वहां कुल 310 कुंटल गेहूं की खरीद हुई। उधर, एसडीएम सिंह ने सामुदायिक केंद्र खागा का भी आकस्मित निरीक्षण किया। वहां स्टाफ मौजूद मिला, किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली। बताते चलें कि गेहूं खरीद के मामले में लापरवाही पर तीन दिन पहले तत्कालीन फतेहपुर डीएम कुमार प्रशांत को शासन ने निलंबित कर दिया था। उनके साथ गोंडा के डीएम भी निलंबित हुए थे।