Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घर में घुसा, बाल-बाल बचा परिवार

घर में ट्रैक्टर घुसने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल करती हुई।

शहर के झील का पुरवा इलाके में हुई घटना, पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में, चालक फरार 

समरनीति न्यूज, बांदाः  शहर और आसपास इलाकों में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रेक्टर काल बनकर दौड़ते देखे जा सकते हैं। आम लोगों की जान पर बन आई है लेकिन कोतवाली और पुलिस चौकियों के सामने से फर्राटा भरने के बावजूद पुलिस इनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। शनिवार को झील का पुरवा में ऐसी ही घटना हुई।

झील का पुरवा में तेज रफ्तार ट्रेक्टर से सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को टक्कर लगने से बची। बाइक सवार राजवीर, निवासी टिकरी मोदहा तथा सोनू निवासी अछरोड किसी तरह बच गए। लेकिन ट्रेक्टर सड़क किनारे छोटेलाल के घर में जा घुसा।

गनीमत रही कि वहां परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। पीड़ितों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। ट्रेक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है।