Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में लक्ष्य के सापेक्ष 72 फीसदी ही गेहूं खरीद

चित्रकूट स्थित खरीद केंद्र पर खरीद का गेहूं।

समरनीति न्यूज, चित्रकूटः  समय पर गेहूं खरीब न होने से जहां एक ओर किसानों के सामने भारी समस्या पैदा हो गई है। वहीं दूसरी ओर खुद सरकारी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

सरकार के तमाम दावों के बावजूद व्यवस्था की खामियों के चलते गेहूं की लक्ष्य के सापेक्ष अबतक मात्र 72 फीसद ही खरीद हो पाई है जबकि खरीद का समय समाप्त होने वाला है। जिला खाद्य विपणन कार्यालय की जानकारी के अनुसार पीसीएफ ने अबतक कुल 1 लाख 56 हजार 625 कुंटल गेहूं खरीदा है जो कुल लक्ष्य का 72 फीसद ही है।

अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन दूसरी ओर किसानों का कहना है कि खरीद केंद्रों के नियमित रूप से न खुलने और कर्मचारियों की हीलाहवाली के चलते खरीद प्रभावित हुई है। कहा कि किसानों की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है।