Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

एक लापरवाही से खड़े ट्रक में जा घुसी कार, मासूम की मौत और 12 घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बुलंदशहरः 

बुलन्दशहर में एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार के घुसने से बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में बैठे 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुलंदशहर के पाहसु इलाके में हुआ। बताते हैं कि वैगनआर कार में सवार में लोग गाजियाबाद से पाहसु के बनैल गांव से करैरा गांव शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। बताया जाता है कि ज्यादा लोगों के बैठे होने की वजह से हड़बड़ाहट में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसी लापरवाही के चलते रास्ते में वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

ये भी पढ़िएः बुंदेलखंड के हमीरपुर में जायदाद के लिए कलयुगी बेटे ने बाप का गला काट डाला

कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। कार में लगभग 12 लोग सवार थे। इनमें छह बच्चे और 4 महिलाएं भी शामिल थीं। एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।