Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

राजस्थान के साधु की बांदा में दोस्त के घर संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस को हत्या का अंदेशा

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः राजस्थान के रहने वाले एक साधु की बांदा के बबेरू में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह साधू वर्तमान में चित्रकूट के प्रमोद वन (सतना) में रह रहे थे। बांदा के बबेरू में उनकी संदिग्ध हालत में मौत हुई है। मामला संदिग्ध होने के कारण दो चिकित्सकों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस को घटना में हत्या का अंदेशा है जबकि बताया जाता है कि राजस्थान की लासोड़ा रवाजना डूगर सवाई, माधोपुर के रहने वाले साधु भगवान सिंह (65) पुत्र नंद सिंह काफी समय से सतना जिले के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट के प्रमोद वन में रहते थे।

पुलिस ने दो डाक्टरों के पैनल से पीएम कराने को लिखा 

यहां उसकी दोस्ती मनोज नामक युवक से हो गई। उसके बुलावे पर साधु भगवान सिंह उसके घर भदेहदू बबेरू गए थे। वहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी हालत बिगड़ गई। उनको स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है, वहीं साधु को घर बुलाने वाले युवक का कहना है कि साधु की मौत सांप के काटने से हुई है। पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दो चिकित्सकों का पैनल बनाकर साधु के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में रोडवेज पर बेहोश मिले प्रधानाचार्य, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नहीं आया होश