Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पेयजल के लिए हाहाकार, कलेक्ट्रेट में खूब गूंजे जलसंस्थान मुर्दाबाद के नारे..

समरनीति न्यूज, बांदाः  शहर के लोगों को पानी मिलेए या फिर वह प्यासे ही मर जाएं। जल संस्थान के अधिकारियों को इससे कोई वास्ता नहीं रह गया है। सोमवार को नोनिया मुहल्ला की महिलाओं ने जल संस्थान के एक्सईएन को चूड़ियां भेंट की थीं जबकि मंगलवार को बलखंडीनाका में रहने वाले बाशिंदों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। तकरीबन एक सप्ताह से पानी न मिलने के कारण नोनिया मुहल्ला की एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया था। जल संस्थान एक्सईएन को चूड़ियां तक भेंट कर दी थीं।

नोनिया मुहाल की महिलाओं ने सोमवार को एक्सईएन को दी थीं चूड़ियां  

मंगलवार को पानी संकट से परेशान बलखंडीनाका मुहल्ले में नाले के पीछे रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें एक-एक बाल्टी पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट में जल संस्थान मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि तीन माह से पानी नहीं मिल पा रहा है। आखिर हालात कब सुधरेंगे। जल संस्थान के नाकारा अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन भी अनुसनी कर रहा है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद इदरीश, अजय कुमार गुप्ता, सभासद रामप्रसाद प्रजापति, अल्लारक्खू, गोरेलाल गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, छेदीलाल धुरिया, लक्ष्मण, रामबाबू, मुन्ना गुप्ता, प्रदीप, दीपक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा शहर में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, बैनर लेकर उतरीं महिलाएं..