Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आठ माह बाद अदालत के आदेश पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

समरनीति न्यूज, बांदाः तिंदवारी थाना क्षेत्र में लगभग आठ माह पहले हुई एक संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आठ माह बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतका के पिता ने अदालत से लगाई गुहार, तब पुलिस ने दो के खिलाफ लिखा मुकदमा 

पुलिस ने यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया है। बताते हैं कि बबेरू थाना क्षेत्र के गांव कोदा निवासी रामदास ने अपनी बेटी बच्ची देवी की शादी तिंदवारी के कबीरनगर निवासी छोटे प्रसाद उर्फ छोटेलाल से वर्ष 2009 में की थी।

आठ महीने पहले हुई थी विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने नहीं लिखी थी रिपोर्ट 

उनका आरोप है कि 9 अक्टूबर 2017 को उनकी बेटी की ससुराल में हत्या कर दी गई। हत्या करने का कारण दहेज की मांग पूरी होना नहीं था। पीड़ित पिता ने हत्या का आरोप अपने दामाद और उसके ममेरे भाई बड़ालाला पर लगाया। आरोप है कि दोनों ने उनकी बेटी को हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया। इतना ही नहीं बेटी की मौत की भी कोई सूचना ससुराल पक्ष की ओर से उनको नहीं दी गई थी।

आसपास के लोगों से जानकारी होने पर वह परिजनों के साथ वहां पहुंचे। लेकिन उस वक्त पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी थी। मामले में एसओ तिंदवारी रामाश्रय यादव का कहना है कि मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।