Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सीएए पर भाजपा ने निकाली जनजागरण यात्रा

bjp janjagran yatra in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज रविवार को यहां जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएए और एनआरसी पर जनजागरण यात्रा निकाली गई। लोगों को दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कहा गया कि सीएए का मतलब नागरिकता छीनना नहीं, बल्कि नागरिकता देना है। एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में भाजपाइयों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भ्रमण किया। अधिनियम के प्रति जानकारी देते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर किया।

घर-घर जाक बताई सीसएए की विशेषता

रविवार को पीली कोठी स्थित पार्टी कार्यालय से जन जागरण यात्रा का उद्घाटन सांसद आरके सिंह पटेल ने किया। सांसद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में जन जागरण पदयात्रा पार्टी कार्यालय से रवाना हुई। पदयात्रा के जरिए घर-घर जाकर पत्रक दिए गए। मुस्लिम बाहुल्य इलाके बाबूलाल चैराहा, जिला परिषद, मर्दननाका, खाईंपार, निम्नीपार में भाजपाइयों ने घर-घर दस्तक देकर अधिनियम की जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः झांसी में बड़ा हादसाः दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

साथ ही इसका उद्देश्य भी बताया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता छीनने नहीं वाली, बल्कि यह कानून नागरिका देने वाला है, छीनने वाला नहीं। सीएए के जरिए नागरिकता देने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, राकेश गुप्त दद्दू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण