Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Update : खास खबर : UP में दो दिन का लाॅकडाउन खत्म, अब सिर्फ रविवार को बंदी

Important news: Unlock-4 two-day lockdown ended in UP, now closed only on Sunday

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मंगलवार को व्यापारी वर्ग के लिए खास खबर सामने आई है। आज 1 सितंबर से लागू अनलाक-4 में दो दिन का लाकडाउन खत्म कर दिया गया है। अब सप्ताह में सिर्फ रविवार को बाजार बंदी रहेगी। बाकी दिनों में बाजार पूर्व की भांति खुला रहेगा। अब अनलॉक-4 में प्रदेश में बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार का यह फैसला व्यापारियों को काफी राहत पहुंचाने वाला है, क्योंकि आम दुकानदार से लेकर दूसरे बड़े व्यापारियों को भी दो दिन की बंदी घाटा पहुंचा रही थी।

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, रविवार को रहेगी साप्ताहित बंदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर टीम-11 के साथ बैठक करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था के साथ ही कोविड19 के हालात पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें : झारखंड में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज जबरन कराए गए क्वारंटाइन, सियासत तेज 

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि हर स्तर पर कोविड-19 को रोकने के लिए बेहतर से बेहतर काम करें। सीएम योगी ने कहा कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक की बंदी को खत्म किया जा रहा है। अब अनलाक-4 में रविवार को पूर्ण बंदी रहेगी। यही साप्ताहिक बंदी होगी। शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार को रात 12 बजे तक दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा : काल बनी ओवरलोडिंग, ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्गों की जिंदा जलकर मौत, जाम-नारेबाजी