Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण सड़क हादसे, दो की मौत-छात्रा समेत 3 लोग घायल

Horrific road accident in Banda, two dead and 3 injured including girl student

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं छात्रा समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तरांया गांव निवासी रामबाबू (22) शहर के चमरौडी मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। वह ई-रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहे थे।

Horrific road accident in Banda, two dead and 3 injured including girl student

ई-रिक्शा पलटने से मौत

बीती रात ई-रिक्शा पलट गया। दबकर रामबाबू की मौत हो गई। मृतक की बहन प्रियंका ने बताया कि रामबाबू ई-रिक्शा चलाते थे। वह दो भाइयों में छोटे थे।

ये भी पढ़ें : बांदा : घर से बुलाकर ले गए थे दो लोग, सुबह मिला शव..

उधर, बांदा के गायत्री नगर मुहल्ले के रहने वाले अमरनाथ की पत्नी रंजू देवी (25) बबेरू एमए की परीक्षा देने गई थीं। दोपहर में अपने भाई राम सिंह (18) के साथ बाइक से लौट रही थीं।

Horrific road accident in Banda, two dead and 3 injured including girl student

खड़े ट्रक में आ टकराई स्कार्पियो

ददरिया गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के पास एक ट्रक का पहिया पंचर हो गया। चालक और खलासी पहिया बदल रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू स्कार्पियो आकर ट्रक में घुस गई।

Horrific road accident in Banda, two dead and 3 injured including girl student

महोबा के युवक की हादसे में मौत

चालक महोबा के खन्ना निवासी सिद्दीक मोहम्मद (25) खलासी तुलसी प्रसाद (20) स्कार्पियों की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चालक ने दम तोड़ दिया। खलासी का इलाज चल रहा है। मृतक सिद्दीक मोहम्मद अपने पिता की इकलौती संतान थे। परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

ये भी पढ़ें : बांदा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट, यह है पूरा मामला..