Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शीतलहर के कारण 9-10 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी के आदेश

Memorandum to declare leave assigned to BSA by National Academic Federation in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिलाधिकारी हीरा लाल के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से 9 और 10 जनवरी को छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शीतलहर के चलते जारी किया गया है। इस संबंध में बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से छुट्टी की मांग उठाते हुए एक ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों पर छुट्टी का आदेश जारी किया। बताते चलें कि बीते एक माह से बुंदेलखंड में ठंड के चलते हालात बेहद खराब हैं। शीतलहर और बरसाते के साथ ओले भी गिर रहे हैं। ऐसे में लोगों की हालत खराब है। बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाओं सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

BSA Banda orders leave for two days in schools

बताया जाता है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से एक मामले में मांग उठाई गई। कहा गया कि खराब नेटवर्क एवं मानव संपदा ऐप के ठीक प्रकार से कार्य ना करने के कारण अध्यापक आनलाइन सीएल (CL) दर्ज करने में असमर्थ हैं, ऐसे में उचित कदम उठाए जाएं। इसपर बीएसए ने उनको आश्वासन दिया कि जबतक प्रक्रिया सुचारू रूप से काम नहीं करने लगेगी, तबतक पूर्व की तरह कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज के द्वारा सीएल (CL) अनुमन्य होंगी। साथ ही अध्यापकों के वेतन अवशेष के भुगतान के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः बांदाः व्यापारी की नृशंस हत्या, आंख फोड़कर-जीभ काट ले गए बदमाश

ये भी पढ़ेंः नौनिहालों के पालनहारों का कमाल, स्कूल के मिड-डे मील में बांट रहे ‘नमक-रोटी’, खुलासे पर दो शिक्षक नपे