Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दिखाईं प्रतिभाएं, शानदार प्रस्तुति पर पुरस्कृत

महिला कालेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां महिला डिग्री कालेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकगीत, कव्वाली और कथक नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली दुर्गा तांडव की छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा मुकेश यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंकिता सिंह व अन्य छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किए। 

महाविद्यालय की वार्षिक आख्या भी पेश की

छात्रा नैन्सी और जागृति ने लोकगीत तथा प्रगति सक्सेना ने एकल कथक नृत्य पेश किया। वहीं संगीत विभागाध्यक्ष डा. ज्योति मिश्रा ने लोक गीत, शिवांगी मिश्रा और छात्राओं ने कव्वाली से मौजूद लोगों का मनमोह लिया। डा शबाना रफीक ने छात्रा प्रीति यादव को पदक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महिला कालेज में कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व शिक्षिकाओं के साथ छात्राएं।

डा जेबा खान ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या भी लोगों के सामने पेश की। इस दौरान डा दीपाली गुप्ता व कमलेश साहू ने महाविद्यालय के शैक्षिक सहयोग के लिए सबीहा अख्तर को 5100 देकर पुरस्कृत किया। वहीं दिव्यम दीक्षित को स्व राजकुमार शुक्ल स्मृति पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अतिथि द्वारा श्रेया दीक्षित, दिव्यम दीक्षित व अंजनी श्रीवास्तव को सांसद भवन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार दिए गए। 

महिला कालेज में कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा रामभरत सिंह तोमर रहे। वहीं इस मौके पर डीसीडीएफ अध्यक्ष सुधीर सिंह, श्रद्धा निगम, शशि मेहरा, आकांक्षा बरनवाल, अकील अहमद तथा डा माया वर्मा, डा शशिभूषण मिश्र, डा अंकिता तिवारी,  डा जेबा खान,  डा सपना सिंह,  ज्योति मिश्रा तथा डा रजनी भार्गव,  डा राजनारायण, डा सबीहा रहमानी, डा दीपाली गुप्ता,  डा जितेंद्र कुमार, डा पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।