Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

गीता मित्तल बनीं कश्मीर की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

न्यायाधीश गीता मित्तल। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पहली बार हाईकोर्ट की कमान एक महिला जस्टिस के हाथों में होगी। क्योंकि जस्टिस गीता मित्तल को शनिवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

पहली बार जम्मू-कश्मीर राज्य की कमान किसी महिला के हाथों में ..

इसके साथ ही वह राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश बन गईं हैं। हांलाकि, इससे पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थीं। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 4 अगस्त को उनका ट्रांसफर आदेश जारी किया था।

ये भी पढ़ेंः क्या सरकार नागरिकों के व्हाट्सएप संदेशों को टैप करना चाहती है – सुप्रीमकोर्ट