Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

नहीं रहे देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, एम्स में दोपहर 12.07 बजे लीं अंतिम सांसें

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमारी के चलते एम्स में भर्ती थे। आज दोपहर करीब 12.07 बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं। बताते चलें बीती 9 अगस्त को जेटली को सांस लेने में दिक्कत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

निधन से शोक की लहर दौड़ी 

कई वरिष्ठ डाक्टर उनका इलाज कर रहे थे। इससे पहले वह अमेरिका इलाज कराने जा चुके थे। 1980 में बीजेपी में शामिल होने वाले जेटली दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी जेटली का हालचाल लेने एम्स पहुंचे थे। अब उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर से देशभर के नेता अंतिम दर्शन को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अब नहीं रहीं भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज, हार्ट अटैक से हुआ निधन