Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया है कि राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। साथ ही मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होगा।

प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तिथियों की घोषणा की  

उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होगा। आज से ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। बताते चलें कि इन 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम हैं। इसके बाद सीधे लोकसभा चुनाव होने हैं। यही वजह है कि राजनीतिक दल इन चुनावों को सेमी फाइनल की शक्ल में देख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा-2019 में सौ प्रतिशत मतदान केंद्रों पर होगा VVPAT का इस्तेमाल

जानिए ! किस राज्य में कितनी हैं विधानसभा सीटें

  • मध्य प्रदेश में कुल सीटें : 230
  • राजस्थान में कुल सीटें : 200
  • छत्तीसगढ़ में कुल सीटें : 90
  • तेलंगाना में कुल सीटें : 119
  • मिजोरम में कुल सीटें : 40

 

ये भी पढ़ेंः यूपी में पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता, केंद्र के बाद राज्य सरकार ने दी राहत