Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक, पत्नी शाइस्ता और दो बेटों समेत उसके भाई असरफ के खिलाफ FIR..

FIR against Mafia Atiq, wife Shaista and brother Asraf along with two sons in Umeshpal murder case in Prayagraj

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रयागराज में गोली और बम से हुए दुसाहसिक उमेश पाल हत्याकांड की वारदात से सभी हैरान हैं। हालांकि, वारदात के बाद जबरदस्त एक्शन में आई प्रयागराज पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस काम में एसटीएफ को भी लगाया गया है। वहीं पुलिस ने हत्या की वारदात में माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों बेटों और भाई असरफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। सुलेम सराय में उमेश पाल के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

STF और क्राइम ब्रांच की टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी

Major incident in UP, witness of Rajupal murder case shot dead in broad daylight in Prayagraj, gunner also killed
उमेशपाल (फाइल फोटो)

एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की 10 टीमें रातभर छापे मारती रहीं। सूत्रों का कहना है कि इन टीमों करीब 20 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : जेल में मुख्तार अंसारी की बहू रोज पति अब्बास संग बिता रही थी 3-4 घंटे, गिरफ्तार, जेल अफसरों समेत 7 पर मुकदमा

बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद इस समय अहमदाबाद की जेल में बंद है। उमेशपाल हत्याकांड में उनकी पत्नी जयापाल ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी साइस्ता परवीन, बरेली में बंद उसके भाई असरफ, अतीक के दोनों बेटों और मोहम्मद मुस्लिम व अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मुकदमा लिखाया है।

FIR against Mafia Atiq, wife Shaista and brother Asraf along with two sons in Umeshpal murder case in Prayagraj

दो बेटों को पुलिस ने रात में ही उठाया, दो पहले से जेल में..

बता दें कि पुलिस ने माफिया अतीक के दोनों बेटों को रात में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसके दो बड़े बेटे उमर और अली पहले ही लखनऊ तथा नैनी की जेल में बंद हैं। माफिया के पांच बेटे हैं। सबसे छोटा अभी नाबालिग है। सूचना आ रही है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। हांलाकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : जेल में मुख्तार अंसारी की बहू रोज पति अब्बास संग बिता रही थी 3-4 घंटे, गिरफ्तार, जेल अफसरों समेत 7 पर मुकदमा