Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

मंदी से जूझती केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 10 बैंकों का विलय कर बनेंगे 4 बड़े बैंक

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः मंदी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 10 बैंकों के विलय की बड़ी घोषणा की है। सरकार 10 बैंकों का विलय करके चार बड़े बैंक बनाने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बैंकों को लेकर ये बड़ी घोषणा की है। बताते चलें कि 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे, अब जिनकी संख्या इस विलय के बाद और कम होकर सिर्फ 12 ही रह जाएगी। हालांकि, इस मौके पर वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी भी बैंककर्मी की नौकरी नहीं जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला ने प्रेसवार्ता में यह भी घोषणा की है कि पब्लिक सेक्टर के 10 बैंकों को कुल 55,250 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अकेले पंजाब नेशनल बैंक को 16,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

कुछ ऐसे होगा बैंकों का विलय

बैंक 1: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया+पंजाब नेशनल बैंक+ओरियंटल बैंक ऑफ इंडिया
बैंक 2: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया+आंध्रा बैंक+कॉरपोरेशन बैंक
बैंक 3: केनरा बैंक+सिंडिकेट बैंक
बैंक 4: इलाहाबाद बैंक+इंडियन बैंक

पहले एसबीआई के इन सहयोगी बैंकों का हो चुका विलय

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं जयपुर
बैंक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
दो नॉन-लिस्टेड

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों का विलय बेहद जरूरी था। इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा है कि अगले पांच साल में देश को पांच लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बैंकों का नेक्स्ट जेनरेशन बैंक होना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक करेगा बड़े डिफाल्टरों के नामों का खुलासा, केंद्रीय सूचना आयोग का आरबीआई को निर्देश