Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 30 और पाॅजिटिव केस मिले

Kovid-19: 35 new positives including 14 detainees of jail in Banda, total number
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2742 हो चुकी है। इनमें 534 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। इसी बीच आज शुक्रवार को 30 नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से जारी कोरोना जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 30 नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला प्रशासन के नेतृत्व में एहतियातन कदम उठा रही हैं। वहीं संक्रमित लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

शहरी-ग्रामीण दोनों इलाकों में केस

इस रिपोर्ट में पीएचसी बिसंडा में 1, आवास विकास कालोनी में 1, बबेरू में 1, डीआईजी आवास में 2, राजीव नगर में 1, डीएम कालोनी में 1, जिला अस्पताल में 1, मर्दनाका में 1, कल्हरा गांव में 1, शहर में 5 बुजुर्ग समेत अन्य संक्रमित केस शामिल हैं। उधर, सीएमओ डा. एनडी शर्मा का कहना है कि कोरोना को लोग बेहद हल्के में ले रहे हैं। हाल यह है कि मास्क को लोग भूलते जा रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Big Breking News : बांदा के IG को कोरोना, संक्रमित व्यापारी की मौत-26 और नए केस