Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में पार्टी नेताओं से मिलते हुए हमीरपुर पहुंचे राजबब्बर ने की जनसभा

Rajbabbar in kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर/बांदाः यूपी में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गई है। सभी दलों के नेताओं ने वोटरों की परिक्रमा शुरू कर दी है। फिर चाहे भाजपा के नेता या मंत्री हों या फिर कांग्रेस और दूसरे दलों के। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर पार्टी नेता प्रमोद तिवारी के साथ बुंदेलखंड के हमीरपुर जिला पहुंचे। वहां आने वाली 23 सितंबर को विधानसभा के लिए उप चुनाव होना है। हमीरपुर जाते वक्त दोपहर में राजबब्बर कानपुर के नौबस्ता हाइवे पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने गोविंदनगर सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर जानकारी ली। साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि चुनाव जीतने के लिए जीन-जान से जुट जाएं।

Rajbabbar in kanpur

सुमेरपुर के रामलीला मैदान में जनसभा

उन्होंने गोविंदनगर सीट पर चुनाव की स्थिति का भी जायजा लिया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस की प्रत्याशी और दूसरे कई नेता वहां मौजूद नहीं दिखाई दिए। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए संगीत तिवारी, मोहित दीक्षित, इम्तियाज अहमद, स्रोत गुप्ता, सुशील सोनी आदि मौजूद रहे। शाम को राजबब्बर हमीरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी हरदीपक निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा हमीरपुर के सुमेरपुर में रामलीला मैदान में हुई। इस मौके पर राजबब्बर ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। 

ये भी पढ़ेंः ..तो क्या झूठ बोल रही हैं सपना चौधरी? शामिल होने से इंकार पर कांग्रेस का भी पलटवार