Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में कामतानाथ दरबार में सीएम योगी ने टेका माथा, लगाई परिक्रमा

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः अपने चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को बाबा कामतानाथ के दरबार में माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामद्गिरी की परिक्रमा लगाई। सीएम योगी ने नंगे पैर कामद्गिरी की परिक्रमा के बीच लक्ष्मण पहाड़ी नवनिर्मित रोप का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री सुबह करीब 6 बजे कर्वी डाक बंगले से निकले और इसके बाद भगवान कामतानाथ मंदिर पहुंचे। वहां माथा टेकते हुए पूजन किया।

रास्ते में पौधरोपण भी किया 

फिर परिक्रमा लगाने निकल पड़े। भगवान का जाप करते हुए मुख्यमंत्री योगी परिक्रमा मार्ग पर आगे बढ़ते रहे। इस दौरान उन्होंने मिलने वाले लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। रास्ते में सीएम योगी ने भरत मंदिर के नजदीक एक पौधा भी लगाया। उनके साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह तथा प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी के अलावा राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और सांसद आरके सिंह पटेल समेत भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में राम जानकी लक्ष्मण की आरती में शामिल सीएम योगी, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण